
एनटीपीसी पावर प्लांट विस्तार से क्षेत्र में रोजगार व विकास की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी : बिजोय सिकदर।
एनटीपीसी पावर प्लांट विस्तार से क्षेत्र में रोजगार व विकास की अपार संभावनाएं बढ़ेंगी : बिजोय सिकदर। एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट देश की पहली पावर प्लांट है, जहां से लगभग 40 वर्षों से अनवरत बिजली उत्पादन कर देश के साथ ही समाज को भी रौशन किया जा रहा है।
40 वर्षों बाद भी विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सोनभद्र जिले के शक्तिनगर में स्थित एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट आए दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अपने आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विकास के आयामों पर एनटीपीसी सिंगरौली का योगदान अग्रणी है।

वर्तमान में एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट का विस्तार होना है। इसी क्रम में 660 मेगा वाट की दो नई यूनिट का निर्माण होना है। जिसके लिए एनटीपीसी सिंगरौली अपनी जमीनों पर अवैध रूप से काबिज लोगों से राष्ट्रहित में प्लांट निर्माण हेतु अपनी जमीन को खाली करने का आग्रह किया है। जिसके लिए एनटीपीसी ने कुछ लोगों को नोटिस देकर जमीन खाली करने को भी कहा है।

एनटीपीसी सिंगरौली की खाली पड़ी जमीनों पर अवैध रूप से वर्षों से काबिज लोगों द्वारा जमीन छोड़ने के एवज में पुनर्स्थापना की मांग करने से पावर प्लांट विस्तार के निर्धारित समय में देरी हो रही है। विगत दिनों भवानीनगर ग्रामीणों से बात करने आए सोनभद्र अपर कलेक्टर सहदेव मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा था कि आप यदि बेघर होंगे तो हम आपको सड़क पर नहीं छोड़ेंगे, कोई ना कोई उपाय जरूर किया जाएगा। आप सभी एनटीपीसी की सरकारी जमीन को छोड़ने के लिए तैयार रहें।

एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट तृतीय चरण विस्तार के संबंध में एनटीपीसी सिंगरौली एजीएम एचआर बिजोय सिकदर से फोन पर वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि पावर प्लांट में दो नई यूनिटों का निर्माण होना है। जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट तृतीय चरण विस्तार से क्षेत्र में विकास व रोजगार की अपार संभावनाएं खुलेंगी और बड़ी आबादी को इसका लाभ प्राप्त होगा। परंतु कुछ लोगों द्वारा एनटीपीसी की जमीनों पर बसे मजदूरों को बरगलाकर पावर प्लांट विस्तार में अड़ंगाबाजी करने से राष्ट्र का नुकसान हो रहा है।
बिजोय सिकदर ने प्लांट विस्तार में सहयोग करने का किया अपील – एनटीपीसी सिंगरौली एजीएम एचआर बिजोय सिकदर ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों और जनता से पावर प्लांट विस्तार योजना को राष्ट्र व समाज हित में समर्थन देने का अपील किया है। पावर प्लांट में नई यूनिट का निर्माण होने से क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और साथ ही सामाजिक विकास संरचना को मजबूती मिलेगी।
