
अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, तहसीलदार व सीओ रहे मौजूद।
अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, तहसीलदार व सीओ रहे मौजूद। अवैध अतिक्रमण पर कब्जा मुक्त करवाई अंतर्गत सोनभद्र जिले में एक बार फिर से बुलडोजर गरजा है। एनसीएल कृष्णशिला परियोजना की सरकारी भूमि प्लॉट संख्या 202 पर अवैध रूप से निर्मित कच्चे मकान को दुद्धी तहसीलदार, पिपरी क्षेत्राधिकारी और एनसीएल के आला अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार कामता प्रसाद उर्फ बुलचू द्वारा कृष्णशिला आवासीय परिसर के बीच प्लाट संख्या 202 पर अवैध रूप से कच्चा मकान निर्मित कर कब्जा किया गया था। जिसे दुद्धी उप जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा द्वारा ध्वस्तीकरण कारवाई के लिए बुधवार का दिन मुकर्रर किया गया था।

बुधवार सुबह भारी पुलिस बल की उपस्थिति में उक्त अवैध रूप से निर्मित कच्चे मकान को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करा लिया गया। इस कार्रवाई में शक्तिनगर थाना, बीना पुलिस चौकी, एक प्लाटून पीएसी बल और एनसीएल का सुरक्षा अमला मुस्तैद रहा। तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी नागेश सिंह, बीना चौकी प्रभारी और कृष्णशिला महाप्रबंधक की देखरेख में पूरी कार्रवाई की गई।

इस पूरी कार्रवाई में एनसीएल कृष्णशिला परियोजना की तरफ से महाप्रबंधक एसपी सिंह, सिविल स्टॉप अधिकारी वीके कौशिक, कार्मिक स्टॉप अधिकारी प्रवीण मिश्रा, कार्मिक प्रबंधक शहबाज और सुरक्षा विभाग से अनुराग सिंह सहित दर्जनों सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।

