
वन भूमि पर कब्जा के आरोप में 60 से अधिक आदिवासी महिलाएं गिरफ्तार। अवैध कब्जे से नीयत से डाली गई झोपड़ी वन विभाग ने हटवाया।
लगभग 60 से अधिक आदिवासी महिलाएं वन भूमि पर कब्जा के आरोप में हिरासत में ली गई।
मझौली में 30 बीघा वन भूमि पर आदिवासियों द्वारा किया जा रहा था कब्जा।
संयुक्त टीम ने जबरन कब्जा हो रहे वन भूमि स्थल को कराया कब्जा मुक्त ।
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रेनुकूट वन प्रभाग के रजखड़ का मामला।
विस्तृत खबर थोड़ी देर बाद —
