
बुलडोजर ने एक बार फिर से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ रफ्तार पकड़ ली है और इस बार एनटीपीसी की सरकारी भूमि पर वर्षों से अवैध कब्जा कर बसे पूर्व ग्राम प्रधान के अतिक्रमण को एसडीएम दुद्धी शैलेंद्र मिश्रा की देखरेख में ढ़हा दिया गया। अवैध अतिक्रमण पर एक बार फिर गजरा बुलडोजर, पूर्व ग्राम प्रधान के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ सोमवार को एक बार फिर बाबा का बुलडोजर गरजा और देखते देखते ही अवैध अतिक्रमण जमींदोज़ हो गया। दुद्धी एसडीएम व एनटीपीसी के अधिकारियों के देखरेख में भारी फोर्स के साथ सुबह से ही बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही शुरू कर दी गई थी।

परसवार राजा ग्राम पंचायत के पास बने लगभग तीन बीघे पर बने बाउंड्री को ध्वस्त किया गया। जिसमें की पूर्व ग्राम प्रधान के अवैध कब्जे को हटाया गया। शक्तिनगर में स्थित एनटीपीसी द्वरा अवैध अतिक्रमण को लेकर सोमवार को एसडीएम समेत पर्याप्त पुलिस फोर्स की मौजूदगी में परसवार राजा में अतिक्रमण किये गए तीन बीघे भूमि को बुलडोजर से जिला प्रसाशन की मौजूदगी में खाली कराया गया।

एनटीपीसी की भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा लगभग तीन बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्री समेत मकान को बुल्डोजर से जमींदोज़ कर दिया गया है।
एनटीपीसी परियोजना के अधिकारी द्वारा बताया गया कि एनटीपीसी की भूमि पर अवैध रूप से कई बीघा अतिक्रमण किया गया है। जिसको लेकर आज पहली कार्यवाही की गई है जिसके बाद आगे भी इसी प्रकार से कार्यवाही की जाएगी।

दुद्धी एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि कई थानों की पर्याप्त पुलिस बल के साथ एनटीपीसी के अधिकारियों की मौजूदगी में परसवार राजा के पास बने अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान बिना किसी रुकावट के अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही की गई है।
इसके अलावा जो भी लोग अवैध अतिक्रमणकारी है, उनके ठिकानों पर बुल्डोजर चलेगा। एनटीपीसी एक केंद्र सरकार की अथॉरिटी है, उसके जमीन पर अवैध अतिक्रमण बर्दास्त नही किया जाएगा।