
आल इंडिया इन्विटेशन टूर्नामेंट ऑफ स्केटिंग में संत जोसेफ का लहराया परचम। आल इंडिया इन्विटेशन टूर्नामेंट ऑफ स्केटिंग : एनटीपीसी शक्तिनगर (NTPC Shaktinagar) के आवासीय परिसर में स्थित संत जोसेफ स्कूल (ST. JOSEPH’S SCHOOL) के छात्रों ने मुंबई के बोरीवली में दो और तीन जुलाई को स्केटिंग की संपन्न आल इंडिया इन्विटेशन टूर्नामेंट के विभिन्न ग्रुप में पदक हासिल कर अपने अभिभावकों सहित विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्केटिंग प्रतियोगिता के 14 वर्ष के ग्रुप में अशिता शुक्ला रजत पदक विजेता बनीं तो 12 वर्ष के ग्रुप में प्रांशु शुक्ला ने रजत पदक पर कब्जा किया तथा 8 साल के ग्रुप में दक्ष चौहान कक्षा 3 के छात्र ने रजत पदक जीता।
पदक विजेताओं को मुंबई से मेडल के साथ वापस आने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसिल्वा ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामना संदेश में कहा कि प्रतियोगिताएँ छात्रों के जीवन में स्वर्णिम अवसर एवं चुनौतियों के रूप में आती हैं, जो उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य करती हैं। खेल प्रशिक्षक अशोक कुमार ने भी होनहार छात्रों की सराहना की।
