
मुहर्रम त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न।मुहर्रम त्यौहार को लेकर सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों व जनप्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम त्योहार को मनाने का आवाहन किया गया।
मुहर्रम त्यौहार को लेकर आयोजित पीस कमेटी बैठक को संबोधित करते हुए शक्तिनगर थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने कहा कि त्यौहार और पर्व किसी भी धर्म का हो सभी साथ में सर्वधर्म समभाव के साथ प्रेम के साथ मनाएं। जरूरी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए धार्मिक आयोजन किए जाएं।

किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें और असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएं ताकि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
पीस कमेटी बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व ग्राम प्रधान रविंद्र यादव, एनटीपीसी कर्मचारी संघ नेता एसके सिंह, ब्रह्मकुल समाज अध्यक्ष विजय दुबे, सपा नेता सोहेल खान, मोइनुद्दीन अंसारी, भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि राय, अयोध्या गुप्ता, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पवन सोनी, छात्र नेता मुकेश सिंह सहित नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।