
रेल सुविधा बहाल करने और फ्लाईओवर निर्माण संबंध में ग्राम प्रधान ने सौंपा ज्ञापन।
शक्तिनगर, सोनभद्र । उमेश सागर की रिपोर्ट ।
रेल सुविधा बहाल करने और फ्लाईओवर निर्माण संबंध में ग्राम प्रधान ने सौंपा ज्ञापन। रेल सुविधा बहाल करने और फ्लाईओवर निर्माण हेतु चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल ने पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक एक दिवसीय दौरे पर सोनभद्र आए थे। जहां उन्हें एनटीपीसी विंध्याचल अधिकारियों संग बैठक करनी थी।

चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल ने पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि एनटीपीसी सिंगरौली के विस्थापित गांव चिल्काडांड ग्राम में आने जाने के लिए कोई मार्ग उपलब्ध नहीं है। शक्तिनगर रेलवे स्टेशन समीप रेलवे पटरी के नीचे अंडर पास पुलिया ही एकमात्र रास्ता है।
रेलवे दोहरीकरण के कार्य होने के कारण अंडर पास पुलिया से ही यात्रा वर्तमान में बंद है। ऐसे में ग्रामीणों की कठिनाइयों को देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण के संबंध में अपना ध्यान आकृष्ट करें।
चिल्काडांड ग्राम में गैर जनपद व प्रदेश के निवासी भी निवास करते हैं, जो रोजगार के लिए यहां आए हैं। ऐसे में अंडर पास पुलिया से गांव का पहुंच मार्ग होने के कारण काफी मुसीबत भरा और जोखिम भी है।
कोविड-19 महामारी के समय से शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से संचालित त्रिवेणी और इंटरसिटी एक्सप्रेस बंद है, उनका संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में ऊर्जा राजधानी में निवासरत गैर जनपद व प्रदेश के लोगों को यात्रा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल ने पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक से मांग किया कि रेल सुविधा बहाल करने और फ्लाईओवर निर्माण के संबंध में अपना ध्यान आकृष्ट करने की कृपा करें।