
भवानी नगर ग्रामीण 4 दिन में बेदखली के लिए रहे तैयार, हम करेंगे इंतजाम : अपर कलेक्टर सहदेव मिश्रा।
एनटीपीसी प्लांट विस्तार को लेकर भवानी नगर ग्रामीणों संग अपर कलेक्टर ने की बैठक।
भवानी नगर ग्रामीण 4 दिन में बेदखली के लिए रहे तैयार, हम करेंगे इंतजाम : अपर कलेक्टर सहदेव मिश्रा। एनटीपीसी प्लांट विस्तार को लेकर भवानी नगर ग्रामीणों संग अपर कलेक्टर ने की बैठक।
एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट का तीसरे चरण का विस्तार होना है। जिस क्रम में 800 मेगा वाट की दो यूनिटों का निर्माण होगा। जिसके लिए एनटीपीसी पावर प्लांट के आसपास निवासरत मजदूर बस्तियों को बेदखल कर भूखंड खाली कराना है। शुक्रवार को शाम 4:00 बजे सोनभद्र अपर कलेक्टर सहदेव मिश्रा, एडिशनल एसपी विनोद कुमार, एनटीपीसी शक्तिनगर कार्मिक अधिकारी पुरुषोत्तम लाल व नरेश कुमार ने चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी सहित भवानी नगर के ग्रामीणों संग बैठक कर दो-चार दिन के अंदर जमीन को खाली करने के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आप बेघर होंगे तो हम आपको सड़क पर नहीं छोड़ेंगे, आपके लिए कोई ठोस नीति तैयार की जाएगी।

एनटीपीसी प्लांट विस्तार और बेदखली के संबंध में ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि राष्ट्रहित के कार्यों में बाधक नहीं बनेंगे, लेकिन हमें भी बसाने की योजना बने, ताकि हम बेघर होने से बचे और हमारी आजीविका भी प्लांट में कार्य कर चलती रहे। एनटीपीसी पावर प्लांट निर्माण के सन 1978 के समय से हम सभी नाले जैसी जमीन को रहने लायक बना कर निवासरत हैं। अब यदि अचानक से हमें बेघर किया जाएगा तो हम सभी सड़क पर आ जाएंगे और रोजी रोटी के मोहताज हो जाएंगे।

सोनभद्र अपर कलेक्टर सहदेव मिश्रा ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद कहा कि आप यदि बेघर होंगे तो हम आपको सड़क पर नहीं छोड़ेंगे। जिला अधिकारी से वार्ता कर इस संबंध में ठोस नीति का निर्माण कराएंगे, जिससे आप सबको रहने के लिए छत मिल सके। मीडिया से बैठक की जानकारी साझा करते हुए सहदेव मिश्रा ने बताया कि एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट के तीसरे चरण का विस्तार सुनिश्चित हो गया है और प्लांट विस्तार को सुचारू रूप देने के लिए भवानी नगर को खाली कराना भी आवश्यक है। उच्च अधिकारियों से बैठक कर ग्रामीणों के विस्थापन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
चिल्काडांड ग्राम प्रधान हीरालाल और पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी मोहन गुप्ता ने कहा कि प्लांट विस्तार में हम कोई बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहते हैं। लेकिन कई दशकों से बसे मजदूरों को पुनर्स्थापित करने के बाद ही एनटीपीसी प्लांट विस्तार का कार्य कराए। यदि भवानी नगर ग्रामीणों को बिना किसी ठोस नीति के राहत दिए बगैर बेदखल करने का प्रयास किया जाता है तो टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी। हम सब भी एनटीपीसी पावर प्लांट के तीसरे चरण के विस्तार को लेकर उत्साहित हैं। प्लांट विस्तार से क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। एनटीपीसी शक्तिनगर को मजदूरों को बेघर करने से पहले पुनर्स्थापित की नीति तैयार करनी होगी।
