
बहन मायावती के शासन काल मे कानून का राज रहा : बी0 सागर।
बहन मायावती के शासन काल मे कानून का राज रहा : बी0 सागर। बसपा के तत्वावधान में जिला स्तरीय बैठक मा0 कांशीराम महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें बहन मायावती के निर्देश पर पूरे देश में चलाए जा रहे विशेष सदस्यता अभियान के तहत बहुजन समाज पार्टी जनपद सोनभद्र सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश अम्बेडकर (मुख्य जोन इंचार्ज मिर्जापुर मंडल, प्रयागराज मंडल, लखनऊ मंडल) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू गौतम (मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल), गुड्डू राम चमार (मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल), शशि भूषण (मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ही बी0सागर (पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सदस्य वाणिज्य कर सलाहकार समिति (उत्तर प्रदेश शासन) व मंडल प्रभारी मिर्जापुर मंडल पन्नालाल रहे।
बैठक में बहन कुमारी मायावती के निर्देश का पालन के लिए सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कहा गया। मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश अम्बेडकर ने कहा बहुजन समाज पार्टी के चार बार का शासनकाल बहुत ही ऐतिहासिक रहा। अपने शासनकाल में समाज के सभी वर्गों का हित सुरक्षित रहा। पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर विकास हुआ एवं कानून का राज रहा।
सभी अधिकारी बड़े ही अच्छे तरीके से सबकी बात को सुनते थे और काम भी करते थे। पूरे प्रदेश में एससी/एसटी/ओबीसी के बैकलॉग पूरे युद्ध स्तर पर भरने का फरमान जारी किया। प्रदेश में लगभग कई लाख लोगों को नौकरी दिया गया।
आज जनता हर छोटे बड़े काम के लिए काफी परेशान है। कोई समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। महंगाई अपने चरम सीमा पर है, आने वाले समय में बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को जन-जन में फैलाकर बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में हुए काम को सबको बताकर अधिक से अधिक लोगों को बहुजन समाज पार्टी का सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
आने वाला समय आपका है।इसमें हताश होने की जरूरत नहीं है और हम लोग के लिए बड़े गर्व की बात है कि बहन कुमारी मायावती जैसा नेतृत्व हम सबको मिला है। हम सबको सकारात्मक तरीके से काम करने की जरूरत है।बहुजन समाज पार्टी के कारवां को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। बहुजन समाज पार्टी एक राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि यह मिशन एवं मूवमेंट भी है, जो इस देश में दबे, पिछड़े, अल्पसंख्यक व सर्व समाज के गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मिर्जापुर मंडल प्रभारी राजू गौतम ने कहा कि बहन कुमारी मायावती की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने पूरे प्रदेश में मिसाल कायम किया और भारत के इतिहास में आजादी के बाद जो काम बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में हुआ, वैसा काम किसी भी प्रदेश में नहीं हुआ।
आज भी विरोधी लोग भी बहन कुमारी मायावती के शासनकाल को याद करते हैं और कानून के राज की बात करते हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में काम किया। चाहे बेरोजगारी हो, विकास हो, चाहे कानून का राज हो, हर वर्ग हर लोगों की बात बड़े ही गंभीरता से अधिकारी भी सुनते थे।
विशिष्ट अतिथि के रुप में गुड्डू राम ने कहा जिन गांव में पैदल चलना दूभर था, उन गांव में भी सड़क बनाने का काम बहन कुमारी मायावती जी ने किया। समाज के सभी वर्गों को जो बच्चे उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर कर सकते थे, उन बच्चों को भी स्कॉलरशिप देने का काम किया। छात्रवृत्ति दोगुनी करने का काम किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शशि भूषण ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में काम करना एक बहुत ही बड़ा पुनीत कार्य है। यह एक मिशन मूवमेंट पर आधारित संगठन है। जो संतो महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर के आज बहुजन समाज पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है। जिसमें सभी वर्गों, सभी धर्मों का हित सुरक्षित है।
वक्ताओं में विशिष्ट अतिथि के रूप में बी0सागर ने कहा पूरे प्रदेश में बहन कुमारी मायावती ने कानून का राज स्थापित किया और सभी वर्गों को रोजगार देने का काम किया तथा प्राइवेट सेक्टर में भी 30% आरक्षण देने का काम किया। जिसको की सपा सरकार ने अपने शासनकाल में उसे खत्म करने का काम किया तथा बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में कई जिले, कई तहसील, कई ब्लॉक एवं संतो महापुरुषों के नाम पर चलकर कई स्मारक कई संस्थान बनाने का काम किया। सबसे बड़ा काम जिस जमीन पर कई वर्षों से जो आदिवासी समाज खेती का काम कर रहे थे। उस जमीन पर मालिकाना हक नहीं था।लेकिन धन्य है बहन कुमारी मायावती, आपने अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को मालिकाना हक देकर पर उस जमीन का पट्टा देने का काम किया। पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले प्रत्येक गांव में विकास का काम हुआ।
सोनभद्र में जो कि नक्सल क्षेत्र था, बहन कुमारी मायावती के शासन होने के कारण यहां नक्सल खत्म हो गया और सभी गांव को संपर्क मार्ग से जोड़ने का काम किया गया। जिस गांव में लोग पैदल नहीं चल सकते थे। वहां पर बड़े बड़े वाहन चलने लगे, जिन गांव में आजादी के बाद जी अंधेरा था उन गांव में बिजली देने का काम किया।
इधर जनपद सोनभद्र में जिसे काला पानी कहा जाता था, अगर बरसात हो जाए तो 6 महीने लोग अपने क्षेत्र से नहीं निकल सकते थे। वहां पर भी संपर्क मार्ग बनाकर के पुल का निर्माण किया गया और आज बहन कुमारी मायावती के किए गए काम को जनता याद कर रही है। सभी लोग मिलकर के बहन कुमारी मायावती द्वारा किए गए कार्य को जन-जन में बता कर के विशेष सदस्यता अभियान के तहत सभी वर्गों को जोड़ करके पार्टी को मजबूत करने का काम करना है और आने वाला समय हम सबका है।
पुरे प्रदेश व देश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बनेगी। इसके लिए हम सबको संगठन को मजबूत करने की जरूरत है। सभी वर्गों को जोड़ने की जरूरत है।
वक्ताओं के अगली कड़ी में पन्नालाल ने कहा कि बहन कुमारी मायावती, हम सबके लिए हमेशा चिंतित रहती हैं एवं सभी वर्गों के हित के लिए हमेशा सोचती रहती हैं। जब जब भी मौका मिला है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने शासनकाल में सभी वर्गों को भागीदारी देने का काम किया। पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल ने कहा कि बहन कुमारी मायावती के शासनकाल में बहुत ही योजनाएं लागू की गई।
जिसमें चाहे अनुसूचित जाति के लोग हो, अनुसूचित जनजाति के लोग हैं व अल्पसंख्यक तथा सर्व समाज के गरीब तबकों के लिए हर क्षेत्र में काम किया और विकास कार्य युद्ध स्तर पर किया। बहन कुमारी मायावती के शासनकाल की बदौलत ही मैंने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा काम किया। जिसमें बारात घर एवं संतो महापुरुषों के नाम पर स्मारक द्वार बनवाएं और बहन के शासनकाल के कारण ही ऐसे जो साक्षर रहे, वह उन्हें भी नौकरी देने का काम बहन कुमारी मायावती ने किया। आने वाले समय में हम सब मिलकर के बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाकर पुनः सत्ता में आना है। तभी सबका विकास होगा। अविनाश शुक्ला (जिला उपाध्यक्ष, बसपा) एवं पूर्व प्रत्याशी बसपा ने कहा कि बहन कुमारी मायावती पूरे देश में सर्व समाज के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है चार बार के शासनकाल में सभी वर्गों का हित हुआ।
सबको भागीदारी देने का काम किया। हिस्सेदारी देने का काम किया। अब मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को बहन कुमारी मायावती ने प्रत्याशी बनाने का काम किया। आजीवन मैं पार्टी में पूरी निष्ठा व लगन के साथ काम करता रहूंगा। समाज के सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ करके उनको सदस्य बना करके हमें मजबूत करना है और आने वाले समय में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में प्रदेश व देश में सरकार बनाएंगे। तभी हम सबका भला होगा।
इसे बैठक में जमुना कुमार (जिला कार्यकारिणी सदस्य), वीरेंद्र एड0, प्रेमनाथ गौतम (जिला विधान सभा सचिव) व पूर्व सेक्टर प्रभारी बलवंत रंगीला अनिल मौर्या, राम लखन देहाती, भगवानदास भारती व सभी अध्यक्ष गण आदि लोग रहें।
