
पत्रकारों पर गोली चलाकर, हमलावर बिहार की तरफ फरार, पूरे मामले पर एडिशनल एसपी का बयान।
By shooting at the journalists, the attacker escaped towards Bihar, the statement of the ASP on the whole matter.
पत्रकारों पर चाय पीने के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बिहार राज्य की सीमा की तरह फरार हो गए। गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची और लोगों ने घायल पत्रकारों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल पत्रकारों की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने सोनभद्र जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पूरे मामले पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई दिखी और हमलावर अभी भी फरार हैं।

सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में गुरुवार शाम लगभग 8:30 बजे गोली चली। जिसमें अमर उजाला समाचार पत्र संवाददाता विजय शंकर पाण्डेय और दैनिक जागरण समाचार पत्र संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय को गोली लग गई।
खलियारी बाजार के एक चाय की दुकान पर बैठकर अमर उजाला समाचार पत्र के विजय शंकर पाण्डेय और दैनिक जागरण समाचार पत्र के श्याम सुंदर पाण्डेय, राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के रामसूरत गुप्ता और हिंदुस्तान समाचार पत्र के कुंज बिहारी यादव बैठकर चाय पी रहे थे।
स्थानीय बाजार में पत्रकारों के चाय पीने के दौरान वैनी की तरफ से अपाची मोटरसाइकिल से दो युवक आए और बाइक पर से ही ताबड़तोड़ दो राउंड गोलियां बरसाते हुए बिहार की तरफ फरार हो गए। अचानक गोली चलने की घटना से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई।
Sonebhadra : बाइक सवार बदमाशों ने दो पत्रकारों पर चलाई गोली।
मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायल पत्रकारों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां (वैनी) पहुंचे। जहां से डाक्टरों ने दोनों घायल पत्रकारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

घटना पर एडिशनल एसपी का बयान-
सोनभद्र एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पत्रकारों पर गोली चलने की सूचना है। एक पत्रकार के हाथ में और दूसरे पत्रकार के सिर को छुती हुई गोली निकल गई। हमलावर मौके से फरार हो गए, जिन को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
दोनों पत्रकार खतरे से बाहर हैं और जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। पूरे मामले का अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
