
Sonebhadra : नाली निर्माण को रोकने से गांव का विकास अवरुद्ध।
Sonebhadra : Blocking the development of the village by stopping the construction of the drain.
Sonebhadra : नाली निर्माण को रोकने से गांव का विकास अवरुद्ध। Sonebhadra: खड़िया बाजार ग्राम पंचायत के अशोका मार्केट समीप ग्राम प्रधान द्वारा एनसीएल की भूमि पर जल निकासी के लिए कराए जा रहे नाली निर्माण के कार्य को पूर्व ग्राम प्रधान और उनके समर्थकों द्वारा रोकने से गांव का विकास अवरुद्ध हो रहा है। पूर्वा ग्राम प्रधान पर नाली निर्माण कार्य को रोकने का आरोप ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लाल बाबू ने लगाया है। गांव के कुछ लोगों द्वारा उक्त एनसीएल भूमि को अपने कब्जे का बताकर सार्वजनिक नाली निर्माण कार्य को रोक दिया गया है।

सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बाजार ग्राम पंचायत के अशोका मार्केट बस्ती समीप एनसीएल की खाली भूमि में बड़ा गड्ढा आसपास के घरों का जल भरने के कारण तालाब का रूप ले लिया है। जलजमाव के कारण मलेरिया और डेंगू के मच्छरों का प्रकोप आसपास के क्षेत्रों में बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों के निवेदन के बाद ग्राम प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू ने जनहित में निर्णय लेते हुए नाली निर्माण कराकर जल निकासी का रोडमैप तैयार कराया। लेकिन जैसे ही मजदूरों ने उक्त भूमि पर पहुंचकर कार्य करना प्रारंभ किया, वैसे ही कुछ लोगों द्वारा मजदूरों को डरा-धमका कर भगा दिया गया। नाली निर्माण का कार्य करा रहे सुपरवाइजर को भी फोन पर हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी गई।

अशोका मार्केट के रहवासियों ने बताया कि नाली ना होने के कारण बस्ती का पानी खाली पड़े भूखंड पर जमा हो रहा है, जिससे कई गंभीर बीमारियां होने का अंदेशा बढ़ रहा है। गड्ढों में पानी इस कदर जमा हो गया है कि आए दिन बच्चों के डूबने को लेकर डर बना रहता है। ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण को रोक कर कुछ लोग एनसीएल की खाली पड़ी भूमि को अपने कब्जे का बता रहे हैं। नाली निर्माण समय रहते यदि नहीं कराया गया तो बारिश का पानी तांडव मचा सकता है।
