
UP Police : शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च।
UP Police: Flag march to maintain peace.
UP Police : शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च। शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एडीजी वाराणसी के निर्देश पर आमजन में सुरक्षा की भावना बनाए रखने और प्रशासन पर भरोसा कायम रखने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कस्बों व मुख्य बाजारों में बड़े पैमाने पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

Sonebhadra Police : इसी क्रम में शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को मोटरसाइकिल और गाड़ियों के काफिले के साथ व्यापक तौर पर फ्लैग मार्च निकाला गया। अचानक से बस्ती व कस्बों में पुलिस के फ्लैग मार्च को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे नगर में भ्रमण कर जगह-जगह रुककर लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
Shaktinagar Police : गुरुवार शाम को शक्तिनगर थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बीना चौकी प्रभारी अश्वनी राय, एसएसआई राजेश यादव, एसआई वंशराज सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों ने शक्तिनगर थाना परिसर से निकलकर नगर के प्रमुख बस्ती व बाजारों में फ्लैग मार्च किया। अंबेडकर नगर, बस स्टैंड मार्केट, चिल्काडांड गांव, ज्वालामुखी कॉलोनी, खड़िया बाजार, कोटा बस्ती आदि क्षेत्रों में सघन फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान शक्तिनगर थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने वर्तमान हालात को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैयार है। कानून की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने फ्लैग मार्च में लोगों से अपील किया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री पोस्ट ना करें।
UP Police Sonebhadra Shaktinagar Police Flag March
