
Today Headline News : 20 राज्यों में बारिश बनी आफत, प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड व बिहार दौरा, पढ़े आज की बड़ी खबरें
Today Headline News : देश के अधिकांश राज्यों में मानसून शुरू होते ही बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। विश्व अधिक राज्यों में बारिश आफत बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड व बिहार के दौरे पर रहेंगे। झारखंड के देवघर जिले में हवाई अड्डा सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए देवघर से पटना रवाना होंगे। पाकिस्तान के स्तंभकार नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्यू में कबूल किया है कि कांग्रेस के शासनकाल में उसने कई बार भारत आकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कई अहम जानकारियां जुटाई थीं। देश दुनिया और राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए पढ़े रिपोर्ट-
20 राज्यों में बारिश का तांडव-
मानसून की पहली बारिश ने ही देश के अधिकांश राज्यों में आफत मचा कर रख दिया है। 20 से अधिक राज्यों में बारिश के तांडव से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। गुजरात में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं महाराष्ट्र 1 जून से अब तक बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में 76 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है।
पीएम मोदी बिहार और झारखंड के दौरे पर-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के देवघर जिले में हवाई अड्डा सहित कई कल्याणकारी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। कई नई परियोजनाओं के निर्माण के लिए देवघर में आधारशिला भी पीएम मोदी रखेंगे। साथ ही लगभग 11 किलोमीटर लंबे रोड शो में भी पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। श्रावण मास में देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए बोल बम के नारों के साथ श्रद्धालुओं की लाखों की भीड़ जुटती है। देवघर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भगवान भोलेनाथ का प्रमुख तीर्थ स्थान है। बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह में शामिल होने के लिए देवघर से पटना के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे।
पाकिस्तानी स्तंभकार का जासूसी का बड़ा खुलासा-
पाकिस्तानी स्तंभकार नुसरत मिर्जा ने एक इंटरव्यू के दौरान कबूल किया है कि कांग्रेस के शासनकाल में उसने कई बार भारत आकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कई अहम जानकारियां एकत्रित की थीं। उसे तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के कार्यकाल में कई बार भारत आने का न्योता दिया गया। राजनीतिक विश्लेषक और पत्रकार शकील चौधरी को दिए साक्षात्कार में नुसरत मिर्जा ने यह बातें बताई।
बालटाल से अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था-

अमरनाथ यात्रा के दौरान त्रासदी के 2 दिन बाद सोमवार सुबह पारंपरिक पहलगाम मार्ग यात्रा को बहाल कर दिया गया। यात्रा मार्ग पर शेषनाग और पंचतरणी समीप फांसी श्रद्धालुओं को पवित्र गुफा के लिए भेजा गया। बालटाल से यात्रा को मौसम की खराबी के कारण फिलहाल रोक दिया गया है और मौसम साफ होते ही बालटाल से श्रद्धालुओं का जत्था आगे बढ़ेगा।
50 करोड़ के घोटाले की जांच कराएगी यूपी सरकार-
पशुपालन विभाग में दवाओं और उपकरणों की खरीद में 50 करोड़ के घोटाले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिए हैं। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने 3 दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है। सोमवार को यूपी में पशुओं के इलाज की दवाएं फेल होने व उपकरण खरीदी में घपले का खुलासा एक दैनिक समाचार पत्र ने किया था। जिस खबर का संज्ञान लेकर मंत्री धर्मपाल सिंह ने जांच कराने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव पशुपालन डॉ रजनीश दुबे को तत्काल जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के उपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एलन मस्क के एग्रीमेंट रद्द करने के बाद टि्वटर के शेयर धड़ाम-
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क द्वारा 24 अरब अमेरिकी डॉलर के अधिग्रहण एग्रीमेंट को समाप्त करने के बाद ट्विटर के शेयरों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। ट्विटर के शेयरों में 11.3 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एलन मस्क द्वारा करार को रद्द करने के फैसले को ट्विटर ने अमान्य और गलत बताया है।
जदयू का अलाप बिहार को मिले विशेष राज्य का दर्जा-
बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पूर्व सोमवार को राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग उठाई है। जनता दल यूनाइटेड संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने एक लंबी फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को प्रचारित मतभेदों के बावजूद उनकी पार्टी के पुराने संबंधों की याद दिलाते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई है।
ब्रह्मांड की पहली रंगीन छवि आई सामने-
जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप से ली गई ब्रह्मांड की पहली रंगीन छवि को नासा ने सोमवार को जारी किया। यह रंगीन छवि अब तक देखे गए ब्रह्मांड का उच्चतम रिजांल्यूशन वाली तस्वीर है। इस पहली रंगीन छवि के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी जानकारी उपलब्ध कराई।
आतंकी प्रसार के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार-
ब्रिटेन के सुरक्षा विश्लेषक काइल ऑर्टन ने कहा है कि पिछले काफी समय से पाकिस्तानी नीतियों ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। पाकिस्तान ने खुद को अंधेरे में रखा, जबकि जिहादी नेटवर्क ने ब्रिटेन में पैर फैला लिए। ब्रिटेन की सुरक्षा विश्लेषक ने आतंकी वारदातों के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।
थाॅर फिल्म ने कमाया हजार करोड़ का मुनाफा-
हॉलीवुड फिल्म “थाॅर : लव एंड थंडर” मैं बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का मुनाफा कमाकर अपनी सफलता कायम रखी है। फिल्म अपनी सफलता की रफ्तार की सीसुदर कायम रखी तो भारतीय बाजार में भी 100 करोड़ का आंकड़ा जल्दी पार कर लेगी।
