
Petrol Diesel Price : पेट्रोल डीजल के दाम पर तेल कंपनियों ने उठाए बड़े कदम, जानिए अपने शहर में क्या है रेट ? Petrol Diesel Price: मानसून के शुरू होते ही महंगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है। खाने-पीने के सामानों के साथ रोजमर्रा की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। पेट्रोल डीजल की कीमतों में हल्की फुल्की राहत के बाद भी आम आदमी की परेशानी कम नहीं हो रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन (IOCL – Indian Oil Corporation) की ओर से सोमवार 11 जुलाई के लिए पेट्रोल डीजल की दरें जारी की गई हैं। आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है कि ताजा जारी पेट्रोल डीजल की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमत-
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी ताजा अपडेट के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 86.62 रुपए है। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपए और डीजल 97.28 रुपए में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रूपों में बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए में बिक रहा है।
अपने शहर के दाम ऐसे चेक करें-
उपभोक्ता एसएमएस के जरिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल की ताजा कीमत जान सकते हैं। जिसके लिए ग्राहकों को आरएसपी लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।
