
Pushpa Part 2 : आप में है फायर तो अल्लू अर्जुन संग काम करने का मिलेगा मौका, जानें तरीका
Pushpa Part 2 : “पुष्पा : द रूम” (Pushpa The Rule) फिल्म का नशा दर्शकों पर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के डायलॉग “फ्लावर नई फायर है अपुन”, इस कदर फेमस हो चुका है कि हर जगह लोगों को बोलते हुए सुना जा सकता है। साथ ही दर्शकों को फिल्म के पार्ट टू का बेसब्री से इंतजार है। ताजा जारी रिपोर्ट पर विश्वास करे तो फिल्म के दूसरे भाग को बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। “केजीएफ : चैप्टर 2” की सफलता के बाद “पुष्पा : द रुल” की स्क्रिप्ट पर फिर से काम शुरू किया गया है। फिल्म में नए चेहरों की तलाश के लिए फिल्म के मेकर्स जुट गए हैं।
यदि आप भी फ्लावर नहीं फायर हैं तो आपको पुष्पा पार्ट 2 फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ अभिनय करने का मौका मिल सकता है। नए चेहरों की तलाश के लिए फिल्म मेकर्स ने ऑडिशन लेने शुरू कर दिए हैं। यदि आप भी अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा वादों में काम करना चाहते हैं तो जानें क्या है तरीका…

“पुष्पा : द रूल्स” फिल्म मेकर्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करती हो जानकारी दी है कि पुष्पा पार्ट 2 के लिए ऑडिशन राउंड 3 जुलाई से शुरू होंगे। 3 जुलाई से 5 जुलाई तक तिरुपति के एक स्कूल में ऑडिशन होंगे। जो भी ऑडिशन के लिए इच्छुक हो वह सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के लिए आ सकता है। साथ ही फिल्म मेकर्स ने एक शर्त भी रखी है।
Let's go 😊#PushpaTheRule#ThaggedheLe pic.twitter.com/LdEePnquM6
— Pushpa (@PushpaMovie) July 1, 2022
फिल्मेकर्स द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में लिखा है कि जिन्हें चित्तौड़ की भाषा बोलने आती है केवल वही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पुष्पा पार्ट 2 फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और विजय सेठूपति भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।
पुष्पा पार्ट 2 फिल्म के अगस्त 2023 में रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है।
