
कोल ट्रांसपोर्ट का तांडव : शक्तिनगर बीना मुख्य मार्ग पर बिखरा कोयले का ढेर। कोल ट्रांसपोर्ट का तांडव शक्तिनगर अनपरा मुख्य मार्ग पर चरम पर है। मार्ग के दोनों तरफ बेतरतीब खड़े वाहनों से लगने वाले आए दिन जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं गुरुवार को बोदरा बाबा खड़िया बाजार समीप एनसीएल खड़िया कोल डिस्पैच गेट से महज 50 मीटर की दूरी पर कोयले का ढेर बिखरा पड़ा दिखाई दिया।
मुख्य मार्ग पर कई टन कोयला ट्रेलर से गिरकर बिखर गया। जिसके बाद कुछ घंटों तक मार्ग बाधित रहा। ऐसे में चलती गाड़ी से कोयले का सड़क पर गिरना जानलेवा हो सकता है। यदि यह कोयला ट्रेलर से किसी कार या बाइक सवार दर गिर जाती तो जान भी जा सकती थी।
जयंत बॉर्डर से रेनू सागर मोड़ तक मुख्य मार्ग के दोनों किनारे बेतरतीब कोयला परिवहन की गाड़ियां खड़ी होने के कारण आम जनमानस का जीना बेहाल हो गया है। कोल ट्रांसपोर्टरों पर मेहरबान पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने से कतराता रहता है। देखो अनियंत्रित कोयला परिवहन के ट्रेलर के चपेट में आने से आम आदमी जान गवां रहे हैं।
