
Sonebhadra : अनियंत्रित कोयला लदा ट्रेलर मुख्य मार्ग पर पलटा। Sonebhadra : अनियंत्रित कोयला लदा ट्रेलर खड़िया बाजार बोदरा बाबा समीप रेलवे ओवर ब्रिज पुलिया के नीचे मुख्य मार्ग पर रविवार शाम को पलट गया। मुख्य मार्ग किनारे अनियंत्रित गति से जा रहा कोयला लदा ट्रेलर अचानक पलट जाने से रहवासियों की भीड़ लग गई।
Shaktinagar : सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़िया बाजार बोदरा बाबा समीप रेलवे ओवर ब्रिज पुलिया के नीचे तेज गति से जा रहा कोयला लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग के किनारे पलट गया। लोगों की इकट्ठा होती भीड़ को देखकर ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।
Shaktinagar : प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मुख्य मार्ग किनारे पलटी मारे ट्रेलर का चालक के मुंह से शराब जैसी बदबू आ रही है। आए दिन ट्रेलर चालक कोयला लदी गाड़ियों को शराब भट्टी के सामने खड़ी कर दारू खरिदेते देखे जाते हैं। शराब के नशे में भारी भरकम कोयला लदा ट्रेलर नहीं संभलने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
Sonebhadra – Shaktinagar : खड़िया बाजार बोदरा बाबा समीप रेलवे ओवर ब्रिज पुलिया के नीचे इससे पहले भी कई बार कोयला लदा ट्रेलर पलट चुका है। अनियंत्रित कोयला परिवहन गाड़ियों की स्पीड के कारण आए दिन हादसा होना आम बात हो गया है।