
Campus Breakingसोनभद्र
Sonebhadra : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने वार्डन पर लगाया मारपीट का आरोप, जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे छात्र।
Sonebhadra: Students of Government Engineering College accuse warden of assault, Students reached DM office.
Sonebhadra : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने वार्डन पर लगाया मारपीट का आरोप, जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे छात्र।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का हंगामा, छात्रों ने हॉस्टल के वार्डन पर लगाया मारपीट करने का आरोप।
छात्रों ने हॉस्टल वार्डन डॉ0 अरविंद कुमार तिवारी और उनके दो सहयोगियों अभिषेक व कुंदन पर लगाया मारपीट करने का आरोप।
छात्रों के अनुसार मारपीट में दो छात्रों को आईं हैं गंभीर चोटें। छात्रों के आरोप डंडे व बैटमिंटन के हुड से की गई मारपीट, जिसके बाद उन्हें घंटों मुर्गा बनाकर रखा गया।
भारी संख्या में छात्र पहुँचे जिलाधिकारी कार्यालय।
सीओ सिटी छात्रों को समझाबुझा शांत कराने में जुटे।
चुर्क चौकी क्षेत्र के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का मामला।
