
Sonebhadra : फ्लिपकार्ट (Flipkart) का पार्सल लेकर जा रहा कंटेनर कनहर नदी (Kanhar River) पर बने पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा। जिससे सहायक चालक की मौके पर मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहा है। चालक को अंदरूनी चोट आने के कारण जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।
Sonebhadra : सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गांव समीप रविवार की सुबह फ्लिपकार्ट कंपनी की कुरियर कार्गो गाड़ी अनियंत्रित होकर कनहर नदी पुल पर बने सुरक्षा रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे जा गिरा। ऊपर पुल से नीचे नदी में वाहन के गिरने के कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार सहचालक राजबहादुर पुत्र महावीर सिंह निवासी गोकुलपुर थाना निधौली कलां जिला एटा की मौके पर मौत हो गई।
वहीं चालाक राजन सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी गढ़नपुर थाना पिलुआ जिला एटा को अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद गंभीर चोटें देखकर चालक को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया और कंटेनर की सुरक्षा में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
— कंटेनर अनियंत्रित होकर पूल से नीचे गिरी
— कंटेनर चालक की मौत व क्लीनर की हालत गम्भीर
— क्लीनर को सीएचसी में कराया गया भर्ती
— हरियाणा से रांची जा रही थी कंटेनर
— विंढमगंज थाना क्षेत्र के कनहर नदी पूल की घटना
