
SHAKTINAGAR : पुलिस की मौजूदगी में पढ़ी गयी जुम्मे की नमाज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से पढ़ी जाए, जिसको लेकर सोनभद्र एसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा क्षेत्र में स्थित चारों मस्जिदों पर शक्तिनगर पुलिस की मौजूदगी में शांति पूर्ण तरीक़े से नमाज अदा कराई गई।
बताते चले कि बीते दिनों कानपुर समेत कई जिलों में पत्थरबाजी की गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार समेत यूपी पुलिस भी सतर्क हो गयी और उन पत्थरबाजों पर कार्यवाही भी की जा रही है। जिसको लेकर सोनभद्र पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पूरे फोर्स के साथ अलग अलग मस्जिदों पर पहुँचकर नमाज अदा कराया गया।
शक्तिनगर थाना प्रभारी नागेश सिंह द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में शांतिपूर्वक तरीक़े से मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की है।
