
व्यापारियों संग बैठक कर कोतवाल ने जाना क्षेत्र का हाल। व्यापारियों ने प्रदूषण से निजात दिलाने की कोतवाल से लगाई गुहार। रविवार को अंबेडकर नगर व्यापार मंडल के व्यापारियों संग बैठक कर शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए। व्यापारियों ने थानाध्यक्ष को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और प्रदूषण की मार झेल रही जनता की समस्याओं से निजात दिलाने हेतु गुहार लगाई।
थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि एनसीएल प्रबंधन से वार्ता हुई है और कुछ समय लगेगा, पर प्रदूषण की समस्या का ठोस निस्तारण कराया जाएगा।
थानाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और अपने क्षेत्र में सुरक्षा संबंधित विषयों पर ध्यान देने का आग्रह किया। व्यापारियों से अपील किया कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व की जानकारी होती है तो तत्काल मेरे नंबर पर सूचित करें। किसी भी सूरत पर असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अंबेडकर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता, ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश गुप्ता, महामंत्री योगेश कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, दिलीप सिंह, विमल त्रिपाठी, एहसान खान, राकेश सिंह, विपिन सिंह, शौकत अली, नौशाद अली, प्रवीण सचान, सचिन सिंह सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
