
सोनभद्र : अवैध खनन पर चला प्रशासन का चाबुक।सोनभद्र : अवैध खनन पर चला प्रशासन का चाबुक, नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर रहे 9 टीपर पकड़ाया। अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई।

नदी से अवैध रूप से बालू लाद रहे 09 टिपर को वन विभाग, खनिज विभाग व राजस्व विभाग ने पकड़ा।

आंकड़ों की जानकारी देने से बचते दिखे अधिकारी।
लंबे वक्त से चल रहा था बालू के अवैध खनन का कारोबार।
अब तक राजस्व को लगा चुके हैं करोड़ो का चूना।

जुगैल थाना क्षेत्र के बड़गवां गांव का मामला।
