
SONEBHADRA NEWS : 1.5 किलो गांजा के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत नशा के सौदागर को गिरफ्तार करते हुए शक्तिनगर पुलिस ने चालान कर दिया।
SONEBHADRA NEWS : अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन व शक्ति नगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बीना चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार राय ने मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा के साथ बीना कॉलोनी निवासी बसंत लाल पुत्र कन्हैयालाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
SONEBHADRA NEWS : बीना चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बीना बस स्टैंड समीप एक युवक मादक पदार्थ की बिक्री करने के प्रयास में है। जिस पर तत्काल बीना चौकी प्रभारी ने हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह और कांस्टेबल शुभेंदु उपाध्याय के साथ मौके पर दबिश देकर बसंत लाल पुत्र कन्हैयालाल निवासी एलसीएच बीना कॉलोनी को 1.5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
SONEBHADRA NEWS : शक्तिनगर थाना अध्यक्ष पद पर तैनाती के एक सप्ताह के अंदर नागेश कुमार सिंह द्वारा दो बड़ी चोरियों का खुलासा करने के बाद नशा तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह की ताबड़तोड़ करवाई और मुस्तैदी से अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
