
ज़ेवर सफाई के नाम पर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़।
सोनभद्र । ब्रेकिंग न्यूज ।
ज़ेवर सफाई के नाम पर भोली भाली महिलाओं से ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। गिरोह में शामिल पांच महिलाओं समेत आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार की सुबह म्योरपुर अस्पताल के समीप से अभियुक्तों को मय सामान गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से सोने- चांदी के ज़ेवर, पुराने बर्तन और कपड़े सहित लगभग 1.50 लाख के सामान बरामद हुए
ठगी का शिकार हुए ग्रामीणों से बरामद सामान की शिनाख्त भी कराया गया। पकड़े गए आरोपियों में गुड्डु मल्हार पुत्र विनेसर मल्हार, दीपा पत्नी गुड्डु मल्हार, निवासी गण कोवरा थाना चकाय जनपद जमुई बिहार, दामोदर मल्हार पुत्र सुरेश मल्हार, सत्यम मल्हार पुत्र सुरेश मल्हार, अनुपमा पत्नी सत्यम मल्हार, निवासी किसगो थाना देवरी गिरीडीह, सकीना पत्नी सेठी मल्हार, निवासी सरिया थाना सरिया जनपद हजारीबाग, सविता पत्नी दशरथ, निवासी किसगो, थाना देवरी जनपद गिरीडिह, मधु पुत्र नीरज, निवासी पेग थाना पेग जनपद बोकारो झारखड शामिल हैं।
सभी को धारा 380 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
अन्तर्राज्यीय गिरोह पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई राम सिंहासन शर्मा, हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार, भैयालाल, सुमित पाठक, जय प्रकाश, कामता प्रसाद सहित महिला कास्टेबल नीलम सुलक्षण, रंजना शामिल रही।
