
उत्तर प्रदेशसोनभद्र
सोनभद्र : रोडवेज बस व ट्रेलर में आमने सामने टक्कर
Sonbhadra: Face to face collision between roadways bus and trailer.
सोनभद्र : रोडवेज बस व ट्रेलर में आमने सामने टक्कर। सोनभद्र : सवारी भरी रोडवेज व ट्रेलर में जोरदार टक्कर होने से तीन घायल हो गए।
सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर कोहरौल-मिसरा के समीप सवारी भरी रोडवेज बस और ट्रेलर में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी।
सोनभद्र : प्राप्त जानकारी अनुसार घटना सोमवार को लगभग सुबह सात बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद मुख्य मार्ग को सुचारू कराया गया।
सोनभद्र : स्थानीय पुलिस द्वारा बताया गया कि तीन लोग घायल हुए थे। जिनका पास के एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल में मामूली चोट का इलाज कराया जा रहा है। पूरी घटना गलत दिशा में गाड़ी चलने से हुई बताई जा रही है।
