
Sonebhadra : ग्रामीणों की रोजगार की मांग पहुंचा एसडीएम दरबार।
उमेश सागर की रिपोर्ट ।
Sonebhadra : ग्रामीणों की रोजगार की मांग पहुंचा एसडीएम दरबार। Sonebhadra: आउटसोर्सिंग कंपनी में विस्थापित एवं प्रभावित कोटे से रोजगार दिए जाने की बात को अनदेखा किए जाने की शिकायत लेकर म्योरपुर प्रखंड के 5 ग्राम प्रधानों ने दुद्धी एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों को रोजगार देने की मांग किया है। कोहरौलिया, घरसड़ी, चंदुआर, बांसी एवं मिसरा ग्राम पंचायत के प्रधान ने एनसीएल कृष्णशिला परियोजना में कार्यरत ओबी कंपनी एस.ए. यादव पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।
दुद्धी एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा को सौंपा ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने बताया कि 2 नवंबर 2021 को कृष्णशिला परियोजना महाप्रबंधक के साथ परियोजना गेस्ट हाउस में तत्कालीन एसडीएम रमेश कुमार, तत्कालीन क्षेत्राधिकारी विजय शंकर मिश्रा, व ओबी कंपनी अधिकारी संतोष सिंह इनामदार की उपस्थिति में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कोहरौलिया के 25 लोगों को रोजगार, घरसड़ी, चंदुआर, बांसी एवं मिसरा ग्राम पंचायत के पांच-पांच ग्रामीणों को रोजगार देने की बात पर सहमति बनी थी।
एस.ए. ओबी कंपनी के अधिकारियों द्वारा सभी मनमानी व टालमटोल रवैया के कारण कई महीने बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिला। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने 5 दिन के अंदर मांग पूरी ना होने पर जनता के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।