
International Yoga Day : स्वस्थ बने रहने के लिये करो योग रहो निरोग की शपथ।
International Yoga Day : स्वस्थ बने रहने के लिये करो योग रहो निरोग की शपथ। अष्टम विश्व योग दिवस पर जिले में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग और विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन।
तियरा स्टेडियम सहित अन्य कैंपस में हो रहा योग कार्यक्रम का आयोजन। International Yoga Day
योग गुरु ने लोगों को दिया शिक्षा इस व्यस्त जीवन में योग के सिद्धांतो का पालन करके ही हम स्वस्थ रह सकते हैं।
स्वस्थ रहने के लिए योग प्राणायाम करना केवल आवश्यक ही नहीं बल्कि समय की आवश्यकता भी है। International Yoga Day
विशिष्ट स्टेडियम मे सैकड़ो लोगो ने योग दिवस पर भाग लिया।
शक्तिनगर थाना परिसर में पुलिस कर्मियों और पत्रकारों ने किया योग।
योग दिवस मे लोगो ने उत्साह के साथ बढ चढ़ कर हिस्सा लिया। International Yoga Day
स्वस्थ बने रहने के लिये करो योग रहो निरोग की शपथ लिया।
पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में भी योग कार्यक्रम का आयोजन।
सोनभद्र नगर के शिवाजी स्टेडियम में पतंजलि योग समिति ने किया योग का आयोजन। International Yoga Day
योग कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल। International Yoga Day स्वस्थ बने रहने के लिये करो योग रहो निरोग की शपथ।
