
Sonebhadra (Renukoot) : बौद्ध एजुकेशनल समर कैंप का शुभारंभ।
Sonebhadra (Renukoot) : Buddhist Educational Summer Camp inaugurated
Sonebhadra (Renukoot) : बौद्ध एजुकेशनल समर कैंप का शुभारंभ। Sonebhadra (Renukoot) : रेणुकूट सोनभद्र भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा बौद्ध एजुकेशनल समर कैंप का शुभारंभ रविवार को बौद्ध मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी अजय कुमार व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुकेश सिंह को भारतीय बौद्ध महासभा के अध्यक्ष अनिल कुमार गौतम द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व गणमान्य लोगों ने बौद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में कहा कि यह समर कैंप का बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जो बच्चे प्रतिभावन है, किसी कारण से उन्हें आगे की शिक्षा का मार्ग दर्शन नही मील पता है, उन्हे इस कैंप के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाएगा। नवोदय, सीएचएस, विद्या शिक्षा व अन्य स्कूलों के लिए इस कैंप के माध्यम से तैयारियां कराई जाएंगी।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि संस्था सदस्य घर-घर जाकर के अभिभावकों से मिलेंगे और जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे हैं, अगर वह शिक्षा लेना चाहते हैं। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत उनका एडमिशन स्थानीय प्राइवेट स्कूलों में कराने का प्रयास करेंगे। आने वाले दिनों में बच्चे के रुचि के अनुसार उसकी तैयारी कराई जाएगी।
कैम्प में लगभग 50 बच्चे उपस्थित रहे सभी को पेंसिल, कटर, कापी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अध्यापक अनुराग कुमार, लाल बहादुर, ओपी राय, बाबू लाल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
