
UP BOARD RESULT (10th & 12th) : वेबसाइट ठप होने के बाद भी मोबाइल पर देखें रिजल्ट, जानें आसान तरीका…
UP BOARD RESULT (10th & 12th) : वेबसाइट ठप होने के बाद भी मोबाइल पर देखें रिजल्ट, जानें आसान तरीका… UP BOARD RESULT UPMSP : परीक्षा देने के बाद छात्रों का इंतजार अब खत्म होने को है। यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं क्लास की रिजल्ट कल 18 जून को जारी हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि रिजल्ट जारी होने के दिन यूपी बोर्ड की वेबसाइट ज्यादा लोड होने के कारण ठप हो सकती है। ऐसे में यूपी बोर्ड के नतीजे देखने के लिए यह आसान तरकीब आपकी मदद कर सकती है।
UP BOARD RESULT (10th & 12th) : यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी किया जा रहा है। 10वीं एवं 12वीं क्लास के परिणाम कल जारी किए जाएंगे। इस वर्ष उत्तर प्रदेश बोर्ड में 10वीं एवं 12वीं क्लास में परीक्षार्थियों की संख्या 5192689 रही। जिसमें 27 लाख 81 हजार 654 परीक्षार्थी दसवीं क्लास के थे और 24 लाख 11 हजार 35 परीक्षार्थी 12वीं क्लास के थे। कुल छात्रों में से लगभग 48 लाख छात्र ही यूपी बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष सम्मिलित हुए।
यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं क्लास के परिणाम कल जारी किए जाएंगे। लगभग 48 लाख छात्र छात्रा और उनके अभिभावक रिजल्ट संबंधी अपडेट जानने के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर सक्रिय रहेंगे। अभी से ही यूपीएमएसपी (UPMSP) की वेबसाइट को अपडेट जानने के लिए लाखों लोग लगातार विजिट कर रहे हैं। जिस कारण यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। जिस कारण वेबसाइट ठप होने की आशंका जताई जा रही है।
UP BOARD RESULT (10th & 12th) ON MOBILE : यदि वेबसाइट पर यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं क्लास के रिजल्ट जानने में असुविधा होती है तो छात्र सीधे मोबाइल पर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।
• दसवीं के परिणाम के लिए UP10 ROLLNUMBER टाइप करें और 56263 पर सेंड कर दें।
• 12वीं के परिणाम के लिए UP12 ROLLNUMBER टाइप करें और 56263 पर सेंड कर दें।
