
फ्लैग मार्च : शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।
Flag March: Police took out flag march to maintain Peace and Security.
फ्लैग मार्च : अफवाहों पर अंकुश लगाने व शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु शक्तिनगर पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया। शक्तिनगर थाना अध्यक्ष ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से झूठी अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और असामाजिक तत्वों की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराने का अपील किया।
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पिपरी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने मय फोर्स के साथ थाना से शक्तिनगर बस स्टैंड मुख्य बाजार तक फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य असामाजिक तत्व को सावधान एवं शांति प्रिय आवाम में कानून के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास कराना रहा।
देश के विभिन्न हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद घटित अप्रत्याशित घटना को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह एवं भ्रामक खबरों से सावधान रहें। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले मैसेज को फॉरवर्ड करने से परहेज करें। क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। किसी भी अप्रिय सूचना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं ताकि हम आपकी हर संभव मदद कर सकें।
