
बिजली गुल, गर्मी फुल । बिजली कटौती से परेशान जनता उत्तरी सड़क पर, मुर्दाबाद के लगे नारे ।
बिजली गुल, गर्मी फुल । बिजली कटौती से परेशान जनता उत्तरी सड़क पर, मुर्दाबाद के लगे नारे। तपती उमस भरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती से परेशान जनता घरों से निकलकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने को विवश हो गई। बिजली कटौती के नाम पर विभाग की मनमानी और अधिकारियों की बेरुखी से क्षेत्र में जनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
गर्मी बढ़ते ही बढ़ी बिजली कटौती, उपभोक्ता परेशान।ओबरा नगर में बिजली कटौती से परेशान होकर उपभोक्ताओ एवं व्यवसायियों ने सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया। गर्मी बढ़ते ही नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती बढ़ गई है। नगर क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है।
अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। एक तो गर्मी, दूसरे बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नगर क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, लेकिन ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत निगम की तरफ से साढ़े सत्रह घंटे बिजली आपूर्ति करने की बात कही जा रही है, लेकिन उपभोक्ताओं की मानें तो बिजली आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं रह गया है। बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं लोड सेटिंग का हवाला देकर बिजली की कटौती किया जा रहा है।
सोनभद्र जिले के ओबरा नगर में जनता का सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब बिजली विभाग आश्वासनों के झुनझुना के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं कर पाया। किसी तरह उमसभरी गर्मी में दिन गुजारने वाली जनता ने शाम होने के बाद बिजली के इंतजार में पल-पल समय गिरने लगी। लेकिन लगभग 10 घंटों के लंबे इंतजार के बाद भी बिजली नहीं आने से लोग सड़कों पर उतर गए और बिजली विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
