
PRAYAGRAJ VIOLENCE का JNU कनेक्शन ? मास्टरमाइंड जावेद के घर पर आज चलेगा बुलडोजर।
PRAYAGRAJ VIOLENCE का JNU कनेक्शन ? मास्टरमाइंड जावेद के घर पर आज चलेगा बुलडोजर। पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ताओं की टिप्पणी के बाद उपजे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। प्रयागराज के अटाला में जुमे की नमाज के बाद बवाल के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही प्रयागराज हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा जावेद की बड़ी बेटी जेएनयू से पढी हुई है, ऐसे में प्रयागराज हिंसा में जेएनयू कनेक्शन की भी जांच हो रही है ?
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुए हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद अहमद के घर पर दोस्ती करण का नोटिस लगाते हुए घर को 11:00 बजे तक खाली करने का निर्देश दिया है। बताया जा रहा है कि जावेद अहमद का घर अवैध रूप से निर्मित है। पुलिस ने 5 दर्जन से अधिक आरोपियों की सूची तैयार कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। आरोपियों के घरों को चिन्हित कर बुलडोजर चलाने की प्रक्रिया की तैयारी जोरों शोरों पर है।
UP | Prayagraj Development Authority (PDA) has put a demolition notice at the residence of Prayagraj violence accused Javed Ahmed asking him to vacate the house by 11am today as it is "illegally constructed". pic.twitter.com/lOAtIlleDp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 12, 2022
PRAYAGRAJ VIOLENCE का JNU कनेक्शन ? प्रयागराज अटाला में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल मामले के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद की गिरफ्तारी के बाद उसकी बड़ी बेटी भी जांच एजेंसियों के रडार पर है। पुलिस को पूछताछ के दौरान जावेद ने बताया कि तमाम मुद्दों को लेकर वह अपनी बेटी से सलाह लेता था। जावेद मोहम्मद की बड़ी बेटी जेएनयू से पढ़ाई की है। पुलिस प्रशासन अब इस बात की जांच में जुटी है कि क्या भारत बंद के आवाह्न और जुमे पर प्रदर्शन के संबंध में भी उसकी अपने पिता से कोई बातचीत हुई थी। जावेद की बड़ी बेटी दिल्ली में ही रहती है और जेएनयू से पढ़ाई के दौरान जेएनयू छात्र संघ की पदाधिकारी भी रह चुकी है। सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में भी प्रमुख रूप से जावेद की बेटी शामिल हुई थी।
सभी दृष्टिकोण से पुलिस गहनता से जांच कर रही है। प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि हम जानकारी जुटाने में लगे हैं कि क्या जुमे पर हुए प्रदर्शन से संबंधित मामले के बीच बाप-बेटी के बीच कोई बातचीत हुई थी या नहीं। यदि कोई संलिप्तता जांच में सामने आती है तो जावेद की बेटी के खिलाफ थी करवाई की जाएगी।
उधर, जावेद की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए अपने पिता को बेकसूर बताया है। पिता और परिवार को फर्जी फसाने का आरोप भी लगाया है। जावेद की बेटी ने शनिवार को पूरे प्रकरण के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में जावेद की बेटी ने कहा कि शुक्रवार को रात 8:50 मिनट पर पुलिस उसके घर पहुंची और बिना किसी नोटिस या वारंट कि उसके पिता को हिरासत में लेकर चली गई।
PRAYAGRAJ VIOLENCE का JNU कनेक्शन की बात का अंदेशा होने पर जांच एजेंसियां के सामने नई चुनौती आ गई है। अब तो गंभीरता से जांच के बाद ही पता चलेगा प्रयागराज हिंसा के पीछे जिओ न्यू कनेक्शन होने की बात के पीछे कितनी सत्यता है।
