
महिला की मौत पर परिजनों का बवाल, मेडिकल कॉलेज परिसर बना अखाड़े का मैदान।
शाहजहांपुर, यूपी ।
महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर बवाल काटते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर को अखाड़े का मैदान बना दिया। शाहजहांपुर में करीब एक सप्ताह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहाँ के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की है। मामला जब मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों से नही संभला तो थाने को फोर्स को बुलाना पड़ा।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला की मौत पर परिजन बेकाबू हो गए। मृतका के परिजनों का गुस्सा शांत नही हुआ। वहाँ पुलिस की मौजूदगी में भी परिजनों और मेडिकल स्टाफ की बीच दंगल छिड़ गया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए स्थिति को काबू में किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार शाहजहांपुर के थाना कांट निवासी रामरतन की पत्नी मंजू बीते एक सप्ताह से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। देर रात अचानक मंजू की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। जिसके बाद मेडिकल स्टाफ और मृतका के परिजनों में बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट के दौरान बाकी मरीज सहमे हुए थे।
किसी तरह मेडिकल कालेज के सुरक्षा कर्मी घटनास्थल पर पहुँचे। लेकिन हालात को बेकाबू देख उन्होंने इसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मय फोर्स के वहाँ पहुँची। बाबजूद इसके दोनों पक्ष पुलिस के सामने भी भीड़ गए। किसी तरह दोनो पक्षों को शांत कराया गया। तो वही मृतका के परिजनों और मेडिकल स्टाफ द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गयी है।
