
World Bicycle Day : बीएचयू से सिगरा तक साइकिल यात्रा निकाल दिया Fit India का संदेश।
वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय ।
World Bicycle Day : विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) राष्ट्रीय सेवा योजना (National Service Scheme) कार्यालय से सिगरा शहीद उद्यान तक साइकिल यात्रा निकाल एनएसएस स्वयंसेवकों ने फिट इंडिया (Fit India) का संदेश दिया। शुक्रवार को कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर बाला लखेंद्र के नेतृत्व में सैकड़ों साइकिल सवार छात्र छात्राओं ने “साइकिल चलाएं निरोगी बने, पर्यावरण की रक्षा करें, आधा घंटा देह को, आधा घंटा देश को”, उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने के साथ साइकिल यात्रा प्रारंभ किया।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व साइकिल दिवस (World Bicycle Day) के अवसर पर शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना भवन से आरंभ होकर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय भवन पहुंची, जहां महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मालवीय भवन से साइकिल यात्रा सिंहद्वार पर प्रातः स्मरणीय महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुए वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली भदैनी पहुंची और वहां पर रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फिर साइकिल यात्रा विजय चौराहा पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद शहीद उद्यान सिगरा पहुंची, जहां भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
साइकिल रैली में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, डीएवी की कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता सिंह और डॉ वंदना बालचंदानी के नेतृत्व में लगभग 225 स्वयंसेवकों ने साइकिल यात्रा में हिस्सा लिया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के 75 राष्ट्रीय महत्व के स्थलों से 75 साइकिल यात्राएं आयोजित की गई। जिनमें लगभग 7.5 किलोमीटर की दूरी तय कर इस ऐतिहासिक दिवस को राष्ट्रीय पटल पर अंकित किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव साइकिल रैली को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम सलाहकार डॉ कमल कुमार कर तथा क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक श्रोति ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर उद्घाटित किया। साइकिल यात्री यात्रा मार्ग में भारत माता की जय, साइकिल चलाएं निरोगी बने, साइकिल चलाकर पर्यावरण की रक्षा करें, साइकिल हमें देता है बेहतर स्वास्थ्य, आधा घंटा देह को, आधा घंटा देश को जैसे नारे लगा रहे थे।
–> यदि आप कैमरे से जुड़ी बारीकियों को सीखना चाहते हैं तो इस चैनल को सब्सक्राइब करें
शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की और साइकिल चलाने से होने वाले फायदों के बारे में उपस्थित जनसमुदाय को जानकारी दिया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, रतिकेश पूर्णोदय, प्रतिमा यादव, शिवानी कनौजिया, रंजीत कुमार राय, नितिन भारद्वाज, उज्जवल कुमार झा आदि के नाम प्रमुख हैं।
World Bicycle Day : बीएचयू से सिगरा तक साइकिल यात्रा निकाल काशी हिंदू विश्वविद्यालय एनएसएस स्वयंसेवकों ने Fit India का संदेश दिया।
