
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : एनसीएल सुरक्षाकर्मियों ने कहा करें योग, रहें निरोग। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : एनसीएल सुरक्षाकर्मियों ने कहा करें योग, रहें निरोग। International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे देश में जगह जगह योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किया गया। एनसीएल दुद्धीचुआ परियोजना के सुरक्षा विभाग द्वारा भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने योग करते हुए समाज को प्रतिदिन योग करने के साथ निरोग रहने का मूल मंत्र दिया।
