
SINGRAULI NEWS : बारात गए युवक की कुएं में शव मिलने से हड़कंप। SINGRAULI NEWS : मंगलवार शाम को घर से बारात के लिए गए युवक की बृहस्पतिवार सुबह कुएं में शव मिलने से जिले में हड़कंप का माहौल है। सिंगरौली जिले के माला थाना क्षेत्र अंतर्गत रईला गांव से कोयलखुथ बरात के लिए गए युवक की शव मिलने की खबर के बाद परिजनों व गांव में मातम का माहौल है। परिजनों ने मुख्य मार्ग पर शव को रखकर पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
SINGRAULI NEWS : प्राप्त जानकारी अनुसार रजमिलान रईला निवासी मिथलेश कुमार नाई पिता बाला जी नाई उम्र 19 वर्ष, मंगलवार शाम को घर से सज धज कर कोयलखुथ बरात करने के लिए निकला था। लेकिन बुधवार सुबह पूरी बारात गांव वापस लौट गई और युवक मिथलेश नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों के काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई।

SINGRAULI NEWS : कोयलखुथ में जहां बरात गई थी, वहीं बगल में कुएं में गुरुवार सुबह रहवासियों ने शव को उतराता देखकर स्थानी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त गुमशुदा मिथलेश नाई के रूप में की। जिसके बाद युवक के परिजनों व ग्रामीणों के बीच मातम पसर गया। मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से उचित जांच की मांग करते हुए शव को मुख्य मार्ग पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
समाजसेवी राजकेश शाह पूरे घटनाक्रम में मृतक के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद रहे और पुलिस प्रशासन से मांग किया कि गांव के युवक की गुमशुदगी व मृत्यु के गुत्थी को उचित जांच कर पर्दाफाश करने की कृपा करें।
SINGRAULI NEWS : मौके पर पहुंची पुलिस क्या आला अधिकारियों के समझाइश के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पूरे घटनाक्रम के बाद ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मियों के कुएं में शव मिलने की घटना चट्टी चौराहों पर चर्चा का विषय है।
