
NCL AAROHAN GAME CAMP : एनसीएल निदेशक ने आरोहण खेल शिविर का निरीक्षण किया। मंगलवार को एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने आरोहण समर कैंप के तहत जयंत के विजय स्टेडियम में एथलेटिक्स, फुटबाल एवं तरणताल में स्विमिंग व साथ ही निगाही में एथलेटिक्स, क्रिकेट व बेडमिंटन सीख रहे बच्चों से मिले एवं उनका उत्साह बढ़ाया।
डॉ अनिंद्य सिन्हा ने बच्चों से मन लगाकर खेलने और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया और प्रशिक्षकों से बच्चों को बेहतरीन प्रशिक्षण देने का आह्वान किया ।
NCL AAROHAN GAME CAMP : इस वर्ष आयोजित किए जा रहे शिविर में 3200 से अधिक एनसीएल कर्मियों के बच्चों सहित आस पास के प्रतिभागी भाग ले रहें है। बड़ी संख्या में बच्चों को निःशुल्क बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस, फोटोग्राफी, पत्रकारिता, स्केटिंग, तैराकी, बास्केटबॉल व कराटे इत्यादि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस वर्ष पहली बार तैराकी, बास्केटबॉल व कराटे को भी प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया है।
NCL AAROHAN GAME CAMP : प्रशिक्षण शिविर एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में अलग अलग विधाओं में आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें प्रतिदिन सुबह बच्चों का उत्साह देखा जा सकता है।
