
मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत व नगर निगम चुनाव के संबंध में थानों की बॉर्डर मीटिंग सिंगरौली जिले के विंध्यनगर सूर्या भवन में सोमवार को संपन्न हुई। मध्यप्रदेश में होने वाले ग्राम पंचायत और नगर निगम चुनाव के बाबत मप्र-उप्र के बॉर्डर के थानों की मीटिंग की गई। इसमें शांति के साथ चुनाव कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर चर्चा की गई।
मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत व नगर निगम चुनावों की तारीखों को ध्यान में रखते हुए सिंगरौली जिले की बॉर्डर से लगे उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिले के थानों के पुलिस अधिकारियों के बीच बॉर्डर मीटिंग हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि चुनाव तारीख से 48 घंटे पहले बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा और अभी से शराब या मादक पदार्थों के परिवहन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु ठोस कदम उठाया जाएगा।
मध्यप्रदेश में ग्राम पंचायत व नगर निगम चुनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारियों की बॉर्डर मीटिंग में उप्र-मप्र सीमा के गांव में चिन्हित असामाजिक तत्व व वांछित वारंटीयों, अपराधियों पर करवाई के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। चुनाव के बीच पर्याप्त सुरक्षा व शांति व्यवस्था बहाल करने पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर सिंगरौली नगर पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, विंध्यनगर थाना प्रभारी यूपी सिंह, शक्तिनगर थाना प्रभारी नागेश कुमार सिंह, वैढ़न थाना प्रभारी अरुण पांडे सहित विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
