
NCL NIGAHI : पायलट प्रोजेक्ट के तहत ओबी डंप पर ड्रोन से बिखेरे सीड बॉल।
NCL NIGAHI : पायलट प्रोजेक्ट के तहत ओबी डंप पर ड्रोन से बिखेरे सीड बॉल। नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (NCL) के निगाही क्षेत्र (NIGAHI AREA) में विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) के उपलक्ष्य में मुड़वानी डैम (Mudwani Dam) के समीप के अधिभार डंप पर हरियाली सुनिश्चित करने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है |
मॉनसून के पूर्व शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के तहत अधिभार डंप पर सीड बॉल के बेहतर छिड़काव के लिए ड्रोन कि मदद ली गई है | एनसीएल अधिभार डंप पर बड़ी मात्रा में पौधारोपण करती है, जिससे डंप की स्थिरता बढ़ती है, पारिस्थितिकी तंत्र की पुनर्स्थापना होती है और साथ ही खदान सुरक्षा में इज़ाफ़ा होता है।
पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुई कार्यशाला- निगाही क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष भर पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान महाप्रबंधक, निगाही क्षेत्र हरीश दुहान ने पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति सभी की जिम्मेदारी की बात पर जोर दिया और कंपनी के सतत विकास के लक्ष्य की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान डी०पी०एस एवं डी०ए०वी निगाही विद्यालय के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिया। इस अवसर पर निगाही क्षेत्र के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, श्रमिक संघ के प्रतिनिधिगण, स्कूल के प्राचार्य, बच्चे व उनके माता-पिता उपस्थित रहे।
