
सियासत का समोसा, नड्डा और मिश्रा की केमिस्ट्री से शिवराज के माथे पर पसीना।
The samosas of politics, sweat on Shivraj's forehead due to the chemistry of Nadda and Mishra.
सियासत का समोसा, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की केमिस्ट्री से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के माथे पर पसीना आना लाजमी है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहले के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव करते हुए अचानक नड्डा का गृह मंत्री के घर पहुंचना दिल्ली में उनकी राष्ट्रीय नेताओं के बीच गहरी पैठ को दर्शाता है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा यह संकेत देने में कामयाब रहे की संगठन में उनकी पकड़ है। नरोत्तम मिश्रा की आवभगत ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दिल जीत लिया।
सियासत के समोसे को मध्य प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने हाथों से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी नेताओं को परोसते हुए अपनी मेहमान नवाजी से सबका दिल जीत लिया। इस सियासत के समोसे के कई राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि जिस प्रकार बिना आलू के समोसे की कभी कल्पना नहीं की जा सकती है, उसी प्रकार मध्य प्रदेश की वर्तमान राजनीति प्रदेश में नरोत्तम मिश्रा के बिना संगठन की कल्पना कमजोर लगती है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। बुधवार को हुआ दिनभर भोपाल में रहे। उनके भोपाल प्रवास के दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वह अपने निर्धारित कार्यक्रम बदल कर अचानक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर पहुंच कर सबको आश्चर्य में डाल दिया। पार्टी कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास जाने से पूर्व गृह मंत्री के घर हाई-टी लेने का प्रोग्राम जोड़ा गया। कहीं ना कहीं संकेत देने की कोशिश की गई थी मध्य प्रदेश की संगठन की मजबूत कड़ी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा है और आने वाले दिनों में पार्टी व मुख्यमंत्री चेहरे के बीच नरोत्तम मिश्रा महत्वपूर्ण कड़ी साबित होंगे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मेहमान नवाजी से अविभूत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अवश्य हुए। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज के हाथों नड्डा का तिलक कराया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। एक वीडियो में नरोत्तम मिश्रा जेपी नड्डा व मेहमानों को समोसे खिलाते नजर आए। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कैबिनेट मंत्री सहित संगठन मंत्री, मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और आला नेताओं का जमावड़ा नरोत्तम मिश्रा के घर लगा रहा। स्टेट हैंगर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नड्डा को गुलदस्ता भेंट कर आगे बढ़ गए, लेकिन अड्डा ने उसे रोक लिया और खुद आगे बढ़कर मिश्रा से हाथ मिलाया।
आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा भाजपा के लिए अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव में शिवराज सिंह चौहान शायद ही पार्टी का चेहरा होंगे। ऐसे में ‘सियासत के समोसे’ का चटक स्वाद आगामी चुनाव में कई नेताओं के रसूख को बदरंग कर सकता है। अब इसके निहितार्थ चाहे जो निकाले जाएं लेकिन एक बात स्पष्ट है कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मध्य प्रदेश दौरे का पूरा लाइमलाइट गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लूट लिया है।
