
Vivek Agnihotri Exclusive : मोहम्मद जुबेर के समर्थन में बोलने पर Rahul Gandhi को Vivek Agnihotri ने Idiot कहा। द कश्मीर फाइल्स फिल्म (The Kashmir Files) के जरिए कश्मीर घाटी में हुए कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार व नरसंहार के दर्द को दुनिया के सामने लाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) हमेशा मुखर होकर तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के एक बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने जमकर निशाना साधा है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीट को कोट करते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने राहुल को बेवकूफ तक बता दिया है। साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि इडियट (Idiot) राहुल गांधी उन अर्बन नक्सलियों (Urban Naxal) के साथ खड़े हैं, जो भारत के दुश्मनों के लिए काम करते हैं।
Idiot @RahulGandhi, great grandson of a Pandit, is standing for a HINDUPHOBIC #UrbanNaxals who works for enemies of India.
Who has been designing communal riots in India.
Who has been running fake news as fact checking.
Who runs a sleeper cell of Khilafat 2.0.
What a doom. https://t.co/jUFbe0kXuS
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 27, 2022
प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली पुलिस धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट (Fact Checking Website) के को फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Muhammad Zubair) को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बीजेपी (BJP) की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है। सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और पैदा होंगे। अत्याचार पर सत्य की हमेशा विजय होती है”।
मोहम्मद जुबैर (Muhammad Zubair) के समर्थन में राहुल गांधी के ट्वीट (Tweet) करने के बाद फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर राहुल गांधी को जवाब दिया कि “इडियट राहुल गांधी, एक पंडित के परपोते हिंदुफोबिक (Hinduphobic) शहरी नक्सलियों के साथ खड़े हैं, जो भारत के दुश्मनों के लिए काम करते हैं। जो भारत में सांप्रदायिक दंगों की साजिश रच रहा है। जो फैक्ट चेकिंग (Fact Checking) के तौर पर फेक न्यूज़ (Fake News) चला रहा है। खिलाफत 2.0 का स्लीपर सेल कौन चलाता है”।
#FACT
FACT-CHECKING is the biggest SCAM of our times. In India, it is used for HINDUPHOBIA, fully funded by Middle East & China.Fact Checkers give intellectual shield to #UrbanNaxals who ran FAKE Gujarat campaign for 20 hrs, who denied justice to Kashmiri Hindus for 32 yrs.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 27, 2022
प्राप्त जानकारी अनुसार मोहम्मद जुबैर ने एक विवादित फोटो ट्वीट किया था, जिस पर एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जुबैर द्वारा साझा की गई तस्वीरें और बयान भड़काऊ हैं, ऐसा जानबूझकर किया गया है। ऐसे भड़काऊ पोस्ट से समाज में नफरत फैल सकती है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पूछताछ के बाद ही मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार किया है। Vivek Agnihotri Exclusive
