
NATIONAL HERALD CASE : तीन दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने राहुल गांधी को शुक्रवार को बुलाया। अखिलेश यादव ने ED को Examination in Democracy कहा। NATIONAL HERALD CASE : नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ पिछले तीन दिनों से लगातार जारी रही। तीसरे दिन को राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जमकर बवाल काटा। बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ राहुल गांधी बुधवार सुबह करीब 11:35 पर ईडी मुख्यालय पहुंचे। जहां दोपहर 12:00 बजे से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ आरंभ किया।
RAHUL GANDHI ED INTERROGATION : कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बुधवार को भी ईडी ने लगभग 8 घंटे तक पूछताछ की। रात तकरीबन 9:00 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय से राहुल गांधी बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। 3 दिनों से लगातार जारी पूछताछ के क्रम में ईडी राहुल गांधी से अब तक कई सत्रों में करीब 30 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। राहुल गांधी से 3 दिनों की पूछताछ के दौरान उनके बयान की ऑडियो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।
ED CALLED RAHUL GANDHI ON FRIDAY : (NATIONAL HERALD CASE) नेशनल हेराल्ड प्रकरण में 3 दिनों के पूछताछ के बाद ईडी (ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) को जांच में दोबारा शामिल होने के लिए शुक्रवार को बुलाया है। अब राहुल गांधी शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होंगे।
Also Read – जाने नेशनल हेराल्ड केस क्या है ? राहुल गांधी से ईडी क्यों कर रही पूछताछ ?
RAHUL GANDHI ED INTERROGATION : ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े प्रकरण (NATIONAL HERALD CASE) के एक मामले में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से लगातार तीन दिनों से पूछताछ किया जा रहा है। ईडी दफ्तर में जांच एजेंसी ने राहुल गांधी से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और इसका मालिकाना हक रखने वाली यंग इंडियन कंपनी (YIL) से जुड़े निर्णयों में उनकी निजी भूमिका के बारे में गहनता से पूछताछ किया। ईडी द्वारा 3 दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान उनके द्वारा दिए गए बयानों को ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के साथ ही उनके बयानों को A4 साइज के कागज पर टाइप कर हर मिनट के आधार पर राहुल गांधी को दिखाकर हस्ताक्षर करवाया जाता है। राहुल गांधी के हस्ताक्षर करवाने के बाद बयान वाले कागज को जांच अधिकारी को सौंप दिया जाता है।
AKHILESH YADAV ने ED को Examination in Democracy कहा–
ईडी (ED) द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) से नेशनल हेराल्ड प्रकरण (NATIONAL HERALD CASE) में किए जा रहे पूछताछ को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा कि ED का मतलब अब “Examination in Democracy” बन गया है। राजनीति में विपक्ष को यह परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फेल हो जाती है तब वह इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वह न तो लिखा पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए।
ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फ़ेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 15, 2022
SACHIN PILOT विरोध करते हुए गिरफ्तार-
ईडी द्वारा राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड प्रकरण (NATIONAL HERALD CASE) में पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सड़कों पर उतर कर लगातार विरोध जताया जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
#WATCH Congress leader Sachin Pilot detained by police amid protests by party workers over the questioning of Rahul Gandhi by the Enforcement Directorate in the National Herald case#Delhi pic.twitter.com/smlKTJ62hS
— ANI (@ANI) June 15, 2022
अधीर रंजन चौधरी ने ईडी जांच को अमानवीय व्यवहार बताया-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि ईडी द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ मानवीय व्यवहार और अभिमान किया गया।
ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का बयान-
#WATCH About 150 Congress people who had gathered (at HQ) came out & broke barricades. We then detained 1-2 again from the gate for not following police directions. No mishandling was done…:SP Hooda, Special CP (Law & Order) on Congress accusing Delhi Police of entering its HQ pic.twitter.com/mfbkLnX8zJ
— ANI (@ANI) June 15, 2022
सचिन पायलट ने नरेला पुलिस स्टेशन में हिरासत का फोटो शेयर किया– ईडी द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड प्रकरण में पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं के विरोध करने के दौरान सचिन पायलट व कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सचिन पायलट ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अभी भी नरेला पुलिस स्टेशन के अंदर हम लोग हिरासत में ही है।
Congress leader Sachin Pilot and others who were detained during a protest in support of Rahul Gandhi earlier today, shares a picture stating, "Still at Narela Police station, Singhu border."#NationalHeraldCase pic.twitter.com/sSidhMJGvz
— ANI (@ANI) June 15, 2022
