
JIO PHONE : सस्ते प्लान के दाम बढ़े, ग्राहकों को मिला तगड़ा झटका, जाने कितना पड़ेगा बोझ
JIO PHONE: Prices of cheap plans increased, customers got a big setback, know how much the burden will be
JIO PHONE : जिओ कंपनी ने अपने फोन के सस्ते प्लान में बदलाव करते हुए आम ग्राहक को तगड़ा झटका दिया है। सबसे सस्ते प्लान में ₹150 का इजाफा कर जिओ कंपनी ने अपने यूजर्स के जेब पर खासा असर डाला है। जियो फोन के मौजूदा यूजर्स के लिए एक प्लान ₹749 का आता था। जिसमें 1 साल तक वॉइस कॉलिंग और 24 जीबी तक डाटा मिलता था। बढ़ोतरी के बाद भी यह सारे बेनिफिट मिलेंगे लेकिन कीमत ₹150 ज्यादा देना होगा।
JIO PLAN PRICE HIKE : टेलीकॉम कंपनियों के बीच अपनी बादशाहत रखने वाली जिओ कंपनी ने अपने एक कि किफायती प्लान की कीमत में बढ़ोतरी करते हुए ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। जिस प्लान में बढ़ोतरी की गई है इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 1 साल की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और डेटा का लाभ मिलता था।
–> फोटोग्राफी से जुड़ी बारीकियां सीखना चाहते हैं तो इस चैनल को सब्सक्राइब करें –
जानकारी के लिए आपको बता दें कि लगभग 6 महीने पहले ही टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा किया था। 6 महीने के अंदर जिओ कंपनी द्वारा इस बड़ी बढ़ोतरी से ग्राहकों की जेब पर भारी असर पड़ेगा।
जिओ ने जिस किफायती प्लान की कीमतों में इजाफा किया है, वह सभी आम ग्राहकों के लिए नहीं है। कंपनी का यह आप हर खास जिओ फोन (JIO PHONE) इस्तेमाल करने वालों के लिए है।
