
STOCK MARKET : निवेशकों के चार लाख करोड़ डूबे, शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद। STOCK MARKET CRASHED : शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट का मुख्य कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली को बताया जा रहा है। एक आंकड़े के अनुसार व्यापक आधार पर बिकवाली से निवेशकों की संपत्ति में से चार लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में दर्ज कंपनियों का टोटल मार्केट कैप शुक्रवार को गिरकर 250 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।
जून महीने के सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार का शेयर बाजार बुरी तरफ से फिसलकर धड़ाम हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1017 अंक नीचे 54303 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 276 अंक की कमी के साथ 16202 के स्तर पर बंद हुआ। STOCK MARKET CRASHED
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भी दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले थे, लेकिन दिन भर के कारोबार के बाद अंत में जोरदार बढ़त दर्ज करते हुए बाजार बंद हुए थे। STOCK MARKET CRASHED
