
शक्तिनगर थाना में वाहनों के सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया अंतर्गत 59 गाड़ियों की नीलामी 2 लाख 41 हजार रुपए में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले जय मां ज्वालामुखी आयरन स्क्रैप सप्लायर को मिला। सभी वाहनों की कुल सरकारी बोली ₹172500 निर्धारित की गई थी।
सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया में पांच फलों ने भाग लिया। जिसमें सर्च गणेश इंटरप्राइजेज, जय मां ज्वालामुखी आयरन स्क्रैप सप्लायर, किंजा इंटरप्राइजेज, अंबे एसोसिएट और मां शीतला ट्रेडर्स के कारोबारियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर दुद्धी उप जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्रा, पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, आरटीओ आरआई आलोक कुमार सहित स्थानीय प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा व नीलामी प्रज्ञा देखने के लिए आम जनता उपस्थित रही।
एकाध वाहनों की खरीद की आस लिए आई जनता को मिली मायूसी- कई वर्षों बाद हो रही वाहनों की सार्वजनिक नीलामी प्रक्रिया की सूचना मिलने पर आम जनता आस में थी कि उन्हें भी उचित दाम पर मोटरसाइकिल मिल जाएगी और उनका भी बाइक पर चढ़ने का सपना साकार होगा।
लेकिन सभी 59 वाहनों की नीलामी की बोली एक साथ किए जाने से एक-दो वाहनों की खरीद की आस लेकर आए जनमानस के उम्मीदों पर पानी फिर गया। शक्तिनगर थाना परिसर में रविवार सुबह से ही मोटरसाइकिल खरीदने की चाह में आम जनमानस के बीच खासा उत्साह व भीड़ देखने को मिला।
ऊर्जांचल के चर्चित कबाड़ व्यवसाई व पूर्व खड़िया ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता ने जय मां अंबे आयरन स्क्रैप सप्लायर की तरफ से सबसे ऊंची बोली लगाकर 59 वाहनों को अपने नाम किया।
आरटीओ अधिकारी आलोक कुमार द्वारा सभी 59 गाड़ियों को स्क्रैप घोषित कर दिया गया और बताया गया कि गाड़ियां चलने की हालत में नहीं है। जिसके बाद एस्क्राइब में सभी गाड़ियों की एक साथ नीलामी की गई। पहले से स्क्रैप निर्धारित ना होने के कारण आमजन भारी मात्रा में गाड़ियों की नीलामी में शामिल होने पहुंचे थे।
