
खेल मैदान हेतु नवनिर्माण सेना ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में खेल मैदान की मांग हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें नगर के युवाओं समेत नगर के ताइक्वांडो, कबड्डी, वालीबॉल, क्रिकेट आदि खेलों के खिलाड़ी व अनेकों बच्चे मौजूद रहे।
इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना (Navnirman Sena) के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि आज नगर की इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद नगर के युवाओं के पास खेलने के लिए एक मैदान तक नहीं है। हमारे नगर में ताइक्वांडो (Taekwondo), कबड्डी (Kabaddi), वॉलीबॉल (Volleyball) आदि खेलों के मंडल, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी मौजूद हैं, मगर नगर में एक भी खेल का मैदान ना होने के कारण धीरे-धीरे नगर के युवाओं व बच्चों की प्रतिभाएं दबती जा रही हैं।
इस दौरान नवनिर्माण सेना के महामंत्री व राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रशांत कुमार पाल ने कहा कि डाला नगर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यदि यहां के युवाओं को एक खेल का मैदान देकर थोड़ी सी व्यवस्था व सुविधा दे दी जाए तो निश्चित तौर पर कुछ ही सालों में इनकी प्रतिभाएं देश-प्रदेश में अपना प्रकाश फैलाने लगेंगी। आजकल जो भी कुछ युवा नशाखोरी का शिकार हो गए हैं उन्हें भी खेल कूद के द्वारा नशे से दूर किया जा सकता है।
इसी क्रम में नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने बताया कि इस तीन दिवसीय हस्ताक्षर अभियान के तहत डाला नवनिर्माण सेना के द्वारा अधिक से अधिक नगरवासियों से जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र पर हस्ताक्षर कराया जाएग। इसके उपरांत पूरी नवनिर्माण सेना जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें नगरवासियों का हस्ताक्षरित मांग पत्र सौपेंगी।
इस दौरान गोविंद भारद्वाज, कांत पांडये, गोलू अग्रहरि, विकास जैन, हरे राम, अमित सिंह, विकास गुप्ता, सर्वेश पटेल, संजय गुप्ता, राजू त्रिपाठी, सुमित कुमार, अवनीश पांडये, राकेश पासवान, दिलकुम अंसारी, विकास पटेल, राकेश जायसवाल, मो0 आशिक, घनश्याम, रामलाल, धर्मु, विनीत पांडये, अनुपम सिंह, अक्षय खरवार आदि युवा मौजूद रहे। खेल मैदान हेतु नवनिर्माण सेना ने चलाया हस्ताक्षर अभियान।
