
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना बभनी का औचक निरीक्षण किया गया।
बभनी थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर आदि का निरीक्षण सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने किया तथा सम्पूर्ण परिसर को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों जैसे अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया।
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रखरखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक बभनी को निर्देशित किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शकंर मिश्र, क्षेत्राधिकारी दुद्धी आशीष मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक बभनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।