
GYANVAPI VIRAL VIDEO : मस्जिद की दीवारों पर त्रिशूल के निशान, कमीशन की कार्रवाई का वीडियो आया सामने।
GYANVAPI VIRAL VIDEO: Trishul marks on the walls of the mosque, video of the commission's action surfaced.
GYANVAPI VIRAL VIDEO : मस्जिद की दीवारों पर त्रिशूल के निशान, कमीशन की कार्रवाई का वीडियो आया सामने। ज्ञानवापी मामले में कोर्ट कमिशन करवाई का वीडियो लीक हो गया है। लीक हुए वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कमीशन की कार्रवाई के दौरान शूट किया गया है। सरकारी कैमरे से शूट किए गए वीडियो में देखने को मिल रहा है कि मस्जिद की दीवारों पर त्रिशूल के निशान बने हुए हैं। मस्जिद के वजुखाने में शिवलिंग की आकार का पत्थर दिख रहा है, जिसे लेकर विवाद है।
GYANVAPI VIRAL VIDEO : सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान वादी पक्ष की महिलाओं को मेमोरी कार्ड में कमीशन की कार्रवाई का वीडियो उपलब्ध कराया गया था। कोर्ट में दाखिल किए गए शपथ पत्र के मुताबिक यह वीडियो वादी पक्ष की महिलाओं के अतिरिक्त किसी के पास नहीं जाना चाहिए था। इसके बावजूद वीडियो लीक हो जाना, जांच का विषय है।
GYANVAPI VIRAL VIDEO : कमीशन कोर्ट की कार्रवाई का सरकारी कैमरे से शूट किया वीडियो जो वायरल हो रहा है, उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद के दीवारों पर त्रिशूल के निशान बने हुए हैं। मस्जिद के वजुखाने में शिवलिंग मिलने का प्रमाण भी वीडियो में दिख रहा है। मुस्लिम पक्ष द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि शिवलिंग जैसा दिख रहा पत्थर, फुव्वारा है। हिंदू पक्ष द्वारा बार-बार मांग किया जा रहा है कि जब कमीशन की कार्रवाई में शिवलिंग और त्रिशूल का निशान दिख रहे हैं तो पूजन व दर्शन के अधिकार मिलने चाहिए।
GYANVAPI VIRAL VIDEO : सोमवार को निर्मोही अखाड़े के मंत्री ने भी माता श्रृंगार गौरी के दर्शन पूजन के अधिकार हेतु कोर्ट में याचिका प्रस्तुत करने की बात कही है। वहीं विश्व हिंदू सेना ने खुद को सुनवाई में तीसरा पक्ष मानने के लिए याचिका प्रस्तुत किया है।
Note – किसी भी वीडियो या फोटो की आधिकारिक पुष्टि महामना न्यूज़ नहीं करता है। वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल पोस्ट के रूप में प्राप्त हुई है।
