
GYANVAPI NEWS : श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा के लिए निर्मोही अखाड़ा कोर्ट में दाखिल करेगा याचिका।
GYANVAPI NEWS: Nirmohi Akhara will file a petition in the court for worship in Shringar Gauri temple.
GYANVAPI NEWS : श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा के लिए निर्मोही अखाड़ा कोर्ट में दाखिल करेगा याचिका। ज्ञानवापी मंदिर है या मस्जिद? की सर्वे और कोर्ट में सुनवाई के बीच निर्मोही अखाड़े (Nirmohi Akhara) ने श्रृंगार गौरी मंदिर में प्रतिदिन दर्शन पूजन की मांग को लेकर अपना पक्ष कोर्ट में रखने का फैसला किया है। श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा के अधिकार के लिए निर्मोही अखाड़ा वाराणसी के कोर्ट में परिवाद दाखिल करेगा। निर्मोही अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने उक्त जानकारी उपलब्ध कराई है।
VARANASI GYANVAPI NEWS : भारत में कुल 13 अखाड़े हैं। सभी अखाड़ों को मिलाकर एक संगठन है जिसका नाम निर्मोही अखाड़ा है। निर्मोही अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र दास कि सिंगार गोरी ज्ञानवापी प्रकरण में वह अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। महेंद्र दास ने कहा कि भारत देश की भूमि राम और कृष्ण की है। यहां 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। यहां के कण-कण में शिव और राम है। इस देश की भूमि तपोभूमि है।
GYANVAPI SURVEY : मस्जिद में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने जगह को सील कराया।
महंत महेंद्र दास ने बताया कि हिंदुओं को दर्शन पूजन के अधिकार से वंचित रखना अन्याय पूर्ण होगा। माता श्रृंगार गौरी मंदिर में दर्शन पूजन के अधिकार के लिए प्रत्येक सनातनी लड़ने को तैयार है। आज हम कोर्ट में श्रृंगार गौरी मुक्त हो और नित्य प्रति दर्शन पूजन का अधिकार मिले, का दावा करते हुए याचिका प्रस्तुत करेंगे।
