
FEATUREDउत्तर प्रदेशसोनभद्र
जनपद में फिर गरजा बुलडोजर, अतिक्रमण को किया गया जमीदोज।
सोनभद्र। ब्रेकिंग न्यूज।
जनपद में फिर गरजा बुलडोजर अतिक्रमण को किया गया जमीदोज। सोनभद्र जनपद में अतिक्रमणकारियों पर एक के बाद एक लगातार बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। सोनभद्र जनपद में शासनादेश अनुसार अतिक्रमण को बुलडोजर से गिरा कर कबजा मुक्त कराने की कार्रवाई जोरों पर है।
हॉस्पिटल रोड और वाराणसी शक्तिनगर मेन मार्ग पर नाली पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया।
हॉस्पिटल की बाउंड्री और चोपन डाकबंगला की बाउंड्री के किनारे अतिक्रमण को हटाया गया।
अवैध रूप से बने आधा दर्जन दुकानों को बुलडोजर ने गिराया।
चोपन बाजार स्थित बस स्टैंड पर व्यपारियो के द्वारा स्वतः अवैध अतिक्रमण हटाया गया।
मौके पर तहसीलदार ओबरा सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी चोपन नगर पंचायत मौजूद।
चोपन नगर पंचायत क्षेत्र का मामला। उमेश सागर की रिपोर्ट।
